यह समझें कि स्टॉप-लॉस एक तरह का बीमा है। हम स्टॉप-लॉस लगाते ही इस तरह हैं ताकि उसके हिट होने की नौबत न आए। लेकिन अगर खुदा न खास्ता हिट हो गया तो बड़े नुकसान से बच जाएं। दो-चार करोड़ की पॉलिसी खरीदने का मतलब यह नहीं कि हमें असमय मरना है, बल्कि यह कि अगर हम किसी आकस्मिकता में निपट लिए तो परिवार पर अचानक आर्थिक मुसीबत न आ जाए। अब समझते हैं मंगलवार की दृष्टि…औरऔर भी