दुनिया-जहान के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए दो चीज़ें ज़रूरी होती हैं। पहली है ज्ञान और दूसरी है कौशल या हुनर। यह बात वित्तीय बाज़ार की ट्रेडिंग पर भी लागू होती है। इनमें से किसी एक चीज़ का होना और दूसरी का न होना ऐसा अधूरापन है जो मंज़िल तक नहीं पहुंचा सकता। विषय की जानकारी और उससे संबंधित ज्ञान बुनियाद है। लेकिन सफलता की इमारत केवल बुनियाद से नहीं बनती। अब शुक्रवार का अभ्यास…औरऔर भी