शेयरों से लेकर कमोडिटी और फॉरेक्स बाज़ार तक ट्रेडर टेक्निकल एनालिसिस का सहारा लेते हैं। करीब 400 साल पहले जापान में चावल के थोक व्यापार में कैंडल-स्टिक पैटर्न से शुरू हुई यह विद्या आज बहुत सारे संकेतकों तक पहुंच चुकी है। इसमें पिछले पैटर्न के आधार पर भावों की नई चाल का अनुमान लगाते हैं। लेकिन यह दिल को महज दिलासा ही दिलाती है क्योंकि भाव पिछले पैटर्न पर चलें, यह ज़रूरी नहीं। अब मंगलवार की दृष्टि…औरऔर भी