बात बड़ी सीधी-सी है कि अगर खरीदनेवालों का ज़ोर ज्यादा हुआ और बेचने का उत्साह कम रहा तो शेयर के भाव बढ़ते जाते हैं क्योंकि लोग ज्यादा भाव लगाकर बेचनेवाले के लालच को बढ़ावा देते हैं। लेकिन किसी वजह से लोग खरीदने के बजाय बेचकर मुनाफावसूली पर उतर आए तो शेयर धड़ाम हो जाता है। तब, पुराने पैटर्न के विश्लेषण पर टिकी सारी गणनाएं फेल हो जाती हैं और तगड़ा झटका लगता है। अब बुधवार की बुद्धि…औरऔर भी