शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग से कमाने का सूत्र मूलतः रिस्क संभालने की कला में निहित है। लेकिन पहले रिस्क की सही-सही समझ ज़रूरी है। शुरुआत इस आकलन से करें कि आपके रिस्क लेने की क्षमता कितनी है। यह पूंजी के पैमाने से भिन्न है। मसलन, आप 1000 रुपए के दस, 100 रुपए के 100, दस रुपए के 1000 शेयर खरीदें तो पूंजी तो 10,000 रुपए ही लगती है, लेकिन रिस्क बढ़ता जाता है। अब सोमवार का व्योम…औरऔर भी