रिस्क लेने की अपनी क्षमता समझ ली तो यह जानना होगा कि शेयर बाज़ार में कितना रिस्क है। कंपनी की बैलेंस शीट, उसका वित्तीय कामकाज, उसका प्रबंधन और उसकी शेयरधारिता के पैटर्न जैसी चीजों को हम पढ़कर थोड़ी मशक्कत से जान सकते हैं। लेकिन कब कौन उसके कितने शेयर खरीदने जा रहा है, अंदरखाने की ऐसी बातें हम नहीं जान सकते। इसके अलावा कुछ चीजें हम घटने से पहले जान ही नहीं सकते। अब मंगलवार की दृष्टि…औरऔर भी