सिप्ला गिरेगा, पर हमें तो कमाना है!

हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 5690 का स्तर तोड़कर ऊपर में 5718 तक चला गया। लेकिन बंद हुआ पहले से नीचे 5634 अंक पर। आगे का हाल यह है कि दोपहर दो बजे तक चढ़ा रहा बाज़ार जिस तरह बाद में बिकवाली के दबाव में गिरा है, उससे नहीं लगता कि आज होली के एक दिन पहले कोई खास रंगत आएगी। वो केंद्र सरकार के टिके रहने और जल्दी चुनावों को लेकर डर रहा है। लेकिन यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के साथ करार के बाद साइप्रस का संकट जिस तरह ऐनवक्त पर टला है, उससे बाज़ार में शुरुआती बढ़त के आसार ज्यादा हैं।

फिलहाल दूरगामी नजरिया तेजी का ही है क्योंकि एफआईआई बराबर खरीदार बने हुए हैं। उनकी शुद्ध खरीद कैश सेगमेंट में कल 717.89 करोड़ रुपए की है। दूसरी तरफ डीआईआई की शुद्ध बिक्री 425.61 करोड़ रुपए की दर्ज की गई। एक बात गांठ बांध लें कि एफआईआई को कितनी भी गाली दे ली जाए, लेकिन वो सारा कुछ देखभाल कर भविष्य की सोचकर निवेश करते हैं। उनके लिए शेयर बाज़ार ‘ज़ीरो-सम गेम’ नहीं है। इसलिए शेयर बाज़ार में निवेश के लिए उनका अनुसरण करने में कोई हर्ज नहीं है।

दूसरी तरफ हमारे ऑपरेटरों और बड़े खिलाड़ियों की सच्चाई व निष्ठा पर कभी भी यकीन नहीं किया जा सकता। वे ठगी की मानसिकता से काम करते हैं। उनके लिए शेयर बाज़ार ‘ज़ीरो-सम गेम’ है। वे दूसरों की जेब खालीकर अपनी जेब भरने में यकीन रखते हैं। यह उनकी पारंपरिक सोच का हिस्सा है। इसीलिए ब्रोकरों या एनालिस्टों की बात पर कभी आंख मूंदकर यकीन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके लिए उनका स्वार्थ, उनका धंधा सर्वोपरि है। हम-आप तो बस उनके शिकार हैं।

निफ्टी की गति

शुक्र का बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5651.35 5718.40 5624.40 5633.85 5620/5710

 

करीब बीस हज़ार लोगों को सीधा रोज़गार देनेवाली दवा कंपनी सिप्ला की अपनी अलग साख है। लेकिन उसके शेयर में इधर गिरावट का रुख हावी है। कल उसका दो रुपए का शेयर बीएसई में 380.50 रुपए और एनएसई में 380.40 रुपए पर बंद हुआ है। अगले पांच दिन में वो 358 रुपए तक पहुंच सकता है। इस तरह इसमें शॉर्ट सेलिंग से करीब छह फीसदी कमाया जा सकता है। लेकिन 395 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलने में समझदारी है।

सिप्ला (बीएसई 500087, एनएसई – CIPLA)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
380.50 रुपए 435 रुपए 286.50 रुपए 358 रुपए -5.91%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *