1,31,729 करोड़ हर साल डायबिटीज पर

देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज फेडरेशन के मुताबिक भारत में 1995 में डायबिटीज के 1.90 करोड़ मरीज थे। 2007 में यह संख्या 4.09 करोड़ हुई और इस साल 2010 में 5.08 करोड़ हो जाने का अनुमान है। चेन्नई के एमवी हॉस्टिपल के ताजा अध्ययन के अनुसार डायबिटीज का हर मरीज साल भर में इसके इलाज पर 25,931 रुपए खर्च करता है यानी सभी मरीजों का सालाना खर्च हुआ 1,31,729.48 करोड़ रुपए। गरीब-अमीर सभी का औसत देखें तो खर्च का 60 फीसदी हिस्सा लोग अपनी बचत से लगाते हैं और 39 फीसदी हिस्सा कर्ज लेकर पूरा करते हैं। केवल एक फीसदी खर्च स्वास्थ्य बीमा से आता है।

1 Comment

  1. GET EXERCISES IN DAILY ROUTINE, MORNING AND EVENING BOTH TIME AND DIETING CONTROL, NO SUGAR WILL BE EFFECT TO ANYBODY.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *