न्यौता भेजा है केसोराम इंडस्ट्रीज ने!

जिंदगी में पहले से ही सब कुछ पता हो तो वह कितनी बोरिंग हो जाएगी? फिर भी हम कल क्या होनेवाला है, इसका पता लगाने में जुटे रहते हैं। यही हाल शेयर बाजार का है। पारदर्शिता कितनी भी बढ़ जाए, पहले से सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है कि कल ठीक-ठीक क्या होनेवाला है, कौन-से शेयर बढ़ेंगे, कौन-से गिरेंगे। जानने की इच्छा के बीच अज्ञात का थ्रिल। इसी भाव से शेयर बाजार को देखिए। अच्छा लगेगा। आज के लिए यूं ही चलते-चलते एक खास शेयर पर निगाह पड़ गई और वह है – केसोराम इंडस्ट्रीज। साल 1919 में बनी 91 साल पुरानी कंपनी है। बसंत कुमार बिड़ला इसके चेयरमैन हैं।

कंपनी टायर, सीमेंट, रेयॉन यार्न, स्पन पाइप, पारदर्शी कागज और हैवी केमिकल्स तक बनाती है, लेकिन मुख्य उद्योग टायर व सीमेंट है जिनका कंपनी के कुल टर्नओवर में 94.84 फीसदी योगदान है। कंपनी के संयंत्र पश्चिम बंगाल से लेकर कर्णाटक और उत्तराखंड तक फैले हैं। वित्त वर्ष 2009-10 में केसोराम इंडस्ट्रीज ने 5020.63 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर 273.34 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसका मौजूदा ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 51.88 रुपए है। कंपनी के 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर का भाव बुधवार को एनएसई में 328.30 रुपए और बीएसई में 328.95 रुपए पर बंद हुए हैं। उसके शेयर कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध हैं। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू अभी 335.97 रुपए है।

कंपनी के शेयर के भाव को ईपीएस से भाग देने पर पता चलता है कि उसका पी/ई अनुपात अभी महज 6.3 है। जाहिर है इसे 10 तो बड़े आराम से होना चाहिए। शायद इसी के मद्देनजर एक ब्रोकर फर्म ने कुछ दिनों पहले इसमें 480 रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया था। कंपनी की चुकता पूंजी या इक्विटी 45.74 करोड़ रुपए है। इसका 26.47 फीसदी हिस्सा प्रवर्तकों के पास और बाकी 73.53 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास है। इसमें एफआईआई का हिस्सा 1.82 फीसदी और डीआईआई का हिस्सा 29.19 फीसदी है।

कंपनी के मूलभूत पक्षों पर नजर डालने से साफ हो जाता है कि उसका शेयर भले ही थोड़ा-बहुत गिरता रहे, लेकिन मौजूदा भाव पर उसमें दूरगामी निवेश एकदम सुरक्षित है। वैसे, बता दें कि कल इस शेयर में औसत से काफी ज्यादा कारोबार हुआ है। बीएसई में इसके 1.27 लाख शेयरों में सौदे हुए, जबकि बीते दो हफ्तों का औसत 19,000 शेयरों का ही रहा है। एनएसई में भी कल इसके 16,992 शेयरों में कारोबार हुआ है। कल तो दोनों ही स्टॉक एकसचेंजों में इसमें शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज! देखिए क्या होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *