डेक्कन की तरंग, एलएमएल का रंग

सेंसेक्स अब 18,000 के जादुई आंकड़े से सिर्फ 170 अंक दूर है और अगर सोमवार को 9 बजे बाजार खुलने पर यह मुकाम हासिल हो जाए तो मुझे जरा-सा भी अचरज नहीं होगा। कल मेरी टीम ने जब मुझे बताया कि स्लोएन (Sloane) नाम के एक फंड ने भारती एयरटेल के 10.3 लाख शेयर खरीदे हैं, तभी मैंने उनसे कह दिया था कि भारती कल आराम कल 300 रुपए को पार कर जाएगा और पक्के तौर पर इस सेक्टर को अपग्रेड किया जाएगा। असल में, मुझे इसका पता था। इसीलिए हमारी स्ट्रीट कॉल टीम ने पिछले हफ्ते आइडिया में 69 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह दी थी और यह लगभग लक्ष्य तक पहुंच गया है। अब यहां से आइडिया भारी वोल्यूम के साथ 87 रुपए को पार करेगा। फिर इसके 135 रुपए तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

एक और अच्छी खरीद बनती है टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल में। डोकोमो ने इसमें इक्विटी हिस्सेदारी 36 रुपए के मूल्य पर खरीदी थी और हमें यह शेयर 23 रुपए के भाव पर मिल रहा है। सेक्टर की रेटिंग बढ़ने से टीटीएमएल फौरन हिट हो सकता है। मेरी दृढ़ मान्यता है कि यह सेक्टर एकदम दुरुस्त है। हम पक्के तौर पर मानते हैं कि भारती अगले तीन महीनों में एक बार फिर 400 रुपए के ऊपर जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक मारुति उद्योग बोनस और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करनेवाली है और कंपनी के निदेशक बोर्ड की बैठक अगले दो हफ्ते में हो सकती है। ऑटो सेक्टर जिस तरह से काम कर रहा है, उसमें बोनस का आना जायज है।

डेक्कन क्रोनिकल होल्सिंग्स आज 13 फीसदी छलांग लगा गया तो इसकी भी वजह थी। इस बारे में मैं बस इतना कह सकता हूं कि इसका सीधा असर इंडिया सीमेंट पर पड़ेगा। डेक्कन क्रोनिकल होल्डिंग्स की खबर सामने आने पर इंडिया सीमेंट का शेयर 25 फीसदी बढ़ जाएगा। बस इंतजार कीजिए और देखिए।

मेटल स्टॉक्स की रैली अभी खत्म नहीं हुई है। लेकिन हमारी टीम का मानना है कि जहां भी संभव हो, मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और हमें लक्ष्य के अंत तक इंतजार नहीं करना चाहिए। यह रणनीति भारती और बजाज हिंदुस्तान जैसी उन चुनिंदा कॉल्स पर भी लागू होती है जो निर्धारित समय से ज्यादा वक्त तक अंडर-परफॉर्म करती हैं।

बी ग्रुप में एलएमएल की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। न ही बाजार को असली कहानी पता है। फिर भी खरीद की एक कॉल के बाद यह शेयर 25 फीसदी बढ़ चुका है और, इसलिए अब मुनाफावसूली या प्रॉफिट बुकिंग का मौका है। इस शेयर को लंबी अवधि के उन निवेशकों के लिए छोड़ दें जिनमें दो-तीन साल इंतजार करने का धैर्य है और जो थोड़ी तकलीफ उठाकर 400 से 500 फीसदी नकद लाभ कमाने को तैयार हैं। वर्धमान एक्रीलिक इसी राह का मुसाफिर है। जब तक बाजार को इसका ब्यौरा मिलेगा, तब तक तो हो सकता है कि यह शेयर 20 रुपए के ऊपर पहुंच जाए। बाकी शेयरों की निहित ताकत जानने के लिए आपको केवल रिसर्च रिपोर्टों का सहारा लेना होगा।

जीवन में सफलता उसी शख्स को मिलती है जिसका लक्ष्य एकदम साफ होता है और जो विचलित हुए बिना उस दिशा में अनवरत बढ़ता रहता है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *