डिश टीवी का ग्राफ अब ऊपर की ओर

नए हफ्ते का आगाज़ अच्छा नहीं रहा। पिछले हफ्ते बजट के दिन निफ्टी का न्यूनतम स्तर 5671.90 का था। पर सोमवार को वो इससे भी नीचे, 5663.60 तक चला गया। यह मायूसी के बढ़ने की निशानी है। अब तो लगता है कि 19 मार्च को रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा में अगर ब्याज दरें घटाने की घोषणा करेगा, तभी बाजार को नया ट्रिगर मिलेगा और उसमें नया उत्साह जगेगा। तब तक दो कदम पीछे, एक कदम आगे के ही आसार नज़र आ रहे हैं। कल एफआईआई ने भी बेचा और घरेलू संस्थाओं (डीआईआई) ने भी। कैश सेगमेंट में एफआईआई की शुद्ध बिक्री 30.1 करोड़ रुपए की रही, जबकि डीआईआई ने इससे तीन गुना ज्यादा 111.08 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

निफ्टी की गति

शुक्र का बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5719.70 5712 5663.60 5698.50 5650/5740

 
ट्रेडिंग में भी फायदा है, बशर्ते सोझ-समझकर दांव लगाया जाए। हम यहां आपके लिए ट्रेडिंग के ऐसे ही मौके पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। डिश डीटी इंडिया देश की पहली डीटीएच सेवा कंपनी है। वो ज़ी नेटवर्क से ताल्लुक रखनेवाले एस्सेल समूह का हिस्सा है। महीने भर पहले इसका एक रुपए का शेयर 74 रुपए के आसपास था। लेकिन कल मामूली बढ़त के बाद बीएसई में 68.15 रुपए और एनएसई में 68.25 रुपए पर बंद हुआ है। यहां से इसमें बढ़ने का चक्र शुरू हो रहा है और पांच दिन में 71.50 रुपए तक पहुंच सकता है। यानी, अभी खरीदकर पांच दिन बाद बेचने से साढ़े चार फीसदी से ज्यादा कमाने की गुंजाइश। लेकिन 65 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
 
डिश टीवी इंडिया (बीएसई 532839, एनएसई – DISHTV)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
68.15 रुपए 84.90 रुपए 52 रुपए 71.5 रुपए +4.91%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला पूरी रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *