बैंकिंग, रेलवे व बीमा में नौकरियों के नए मौके

रोजगार के अवसरों की कमी के बीच छात्र समुदाय के लिए थोड़ी सुखद खबर है। अगले दो साल में बैंकिंग, अर्धसैनिक बलों, रेलवे व बीमा आदि क्षेत्रों में कई लाख पदों को भरे जाने की योजना है। इस वर्ष की पहली छमाही के लिए अब तक 50 हजार से अधिक पदों के विज्ञापन निकाले जा चुके हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न स्तर पर 6113 पद, इलाहाबाद बैंक ने पीओ के 1500 पद, पंजाब नेशनल बैंक ने विभिन्न स्तरों पर 6428 पद, कॉरपोरेशन बैंक ने लिपिक के 1000 पद, आंध्रा बैंक पीओ के 450 पद व लिपिक के 1000 पद, कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेशन बैंक ने 354 पद, बैंक आफ बड़ौदा ने पीओ के 900 पदों के लिए विज्ञापन दिया है।

इसी प्रकार, करीब 15 लाख कर्मचारियों वाली भारतीय रेल में भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सामने आ रहे हैं। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने 2011-12 के रेल बजट में इस वित्त वर्ष के दौरान 1.75 लाख रिक्त पदों को भरे जाने की घोषणा की थी। इसके तहत ग्रुप सी के 1,12,560 पद, ग्रुप डी में 58,329 पद और ग्रुप ए व बी के 1549 पदों को एकल परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *