सन टीवी दे रहा है मौका ट्रेडिंग का

जिस तरह अमेरिका के डाउ जोन्स सूचकांक ने मंगलवार को 2007 का भी उच्चतम स्तर तोड़कर नई ऊंचाई बनाई है, उससे तो यही लगता है कि अपने यहां भी आज रुख बढ़ने का रहेगा। फिलहाल 19 मार्च को रिजर्व बैंक क्या करता है, इसको लेकर कयास शुरू हो गए हैं। ब्याज दर घटने की पक्की उम्मीद जताई जा रही है।  ऊपर से अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंक क्रेडिट सुइस ने भारत को एशिया के चार सबसे सस्ते शेयर बाज़ारों में शुमार कर दिया तो खरीद बढ़ गई। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1.40 फीसदी बढ़ गया तो एनएसई निफ्टी पूरे डेढ़ फीसदी। क्रेडिट सुइस ने टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ को मौजूदा बाज़ार भाव के लिहाज से सस्ता माना है। एफआईआई ने कल शुद्ध रूप से 220.79 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे तो डीआईआई की शुद्ध बिक्री 244.8 करोड़ रुपए की रही।
निफ्टी की गति

पिछला बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5698.50 5790.10 5722.40 5784.25 5760/5840

सन टीवी नेटवर्क पूर्व कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन के बड़े भाई कलानिधि मारन की कंपनी है। कंपनी का धंधा अच्छी रफ्तार से बढ़ रहा है। खास बात है कि उसका शेयर अब डिमांड ज़ोन में घुस रहा है जहां उसे बढ़ना है। कल उसका पांच रुपए का शेयर थोड़ी गिरावट के साथ बीएसई में 431.40 रुपए और एनएसई में 431.10 रुपए पर बंद हुआ है। अगले कुछ दिनों में यह 450 रुपए तक जा सकता है। यानी, चार फीसदी से ज्यादा कमाने का मौका। लेकिन 410 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।
सन टीवी नेटवर्क (बीएसई 532733, एनएसई – SUNTV)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
431.40 रुपए 493.90 रुपए 176.75 रुपए 450 रुपए +4.31%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला पूरी रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *