श्री शक्ति पेपर दिखा रहा है दम

श्री शक्ति पेपर मिल्स ने दो दिन पहले ही अपने सालाना नतीजे घोषित किए हैं। 2009-10 में उसकी बिक्री पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3.27 फीसदी बढ़कर 143.26 करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन इसी दौरान उसका शुद्ध लाभ 39.98 फीसदी बढ़कर 4.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। शायद इन्हीं परिणामों के असर से सोमवार को उसका शेयर बीएसई में 5.45 फीसदी बढ़कर 22.25 रुपए पर बंद हुआ है। इस भाव पर भी इसका पी/ई अनुपात 7.86 निकलता है क्योंकि उसका ताजा ईपीएस 2.83 रुपए है। बता दें कि पेपर उद्योग की प्रमुख कंपनी बल्लारपुर इंडस्ट्रीज का पी/ई अनुपात अभी 23.08 चल रहा है।

यहां गौर करने की दो बातें हैं। एक तो इस शेयर की बुक वैल्यू अब भी 23.07 रुपए है जो इसके शेयर भाव से अधिक है। दूसरे इस कंपनी का पब्लिक इश्यू जनवरी 2006 में आया था और उसमें इसका इश्यू मूल्य 30 रुपए प्रति शेयर था। यानी, शेयर का मौजूदा मूल्य उसके इश्यू मूल्य से कम चल रहा है। हालांकि इसका 52 हफ्ते का उच्चतम और न्यूनतम मूल्य क्रमशः 26.80 रुपए और 13.61 रुपए रहा है। लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी का मूल आधार काफी मजबूत है। कंपनी ने हाइड्रो पावर में भी उतरने की योजना बना रखी है।

श्री शक्ति (sree sakthi) पेपर मिल्स केरल में कोच्चि की कंपनी है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी। यह क्राफ्ट पेपर और डुप्लेक्स बोर्ड बनाती है। इसका शेयर 10 रुपए अंकित मूल्य का है और कंपनी साल 2006 से ही लगातार लाभांश दे रही है। इस बार भी इसने 1.80 रुपए प्रति शेयर का लाभांश दिया है। कंपनी के मुख्य प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक एस राजकुमार हैं। कंपनी की कुल 16.43 करोड़ रुपए की चुकता पूंजी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 52.24 फीसदी है। बाकी 47.76 फीसदी इक्विटी पब्लिक के पास है। कंपनी ने 2009-10 में अपना उत्पादन 68,878 टन से बढाकर 71,926 टन कर लिया है। 2010-11 में उसका लक्ष्य इसे 85,000 टन तक ले जाना है। जानकारों का कहना है कि यह कंपनी मजबूत व संभावनामय कारोबार वाली कंपनी है। इसमें दूरगामी निवेश किया जा सकता है।

अब बाजार की कुछ अन्य चर्चाएं। आईडीबीआई बैंक आज 120 रुपए के पार जा सकता है। अगले दो सत्रो में आईएफसीआई 63 रुपए तक जा सकता है। एक बड़ा ब्रोकर आईएफसीआई में जमकर खरीद कर रहा है। स्टाइलम ने अच्छे नतीजे घोषित किए हैं और उसका शेयर छलांग लगाने की राह पर चल पड़ा है। कल ही इसका शेयर बीएसई में 16.11 फीसदी बढ़कर 39.65 रुपए पर बंद हुआ है। वैसे हमने 16 अप्रैल को जब इस शेयर की चर्चा की थी, तब भी यह काफी उछलकूद कर रहा था। उस वक्त ही इसके भाव 39-41 रुपए चल रहे थे। इसलिए स्टाइलम अभी बढ़े तो उससे मुनाफा कमाकर निकल लेना चाहिए। हां, घाटा लग रहा तो नहीं बेचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *