जो व्यक्ति दिल से विनम्र, दिमाग से जिज्ञासु और मन से आशावादी होता है, किस्मत हमेशा उसका साथ देती है। जो खुद को भगवान का दुलारा मानता है, किस्मत खुद-ब-खुद उसकी चेरी हो जाती है। वह किस्मत के पीछे नहीं, किस्मत उसके पीछे भागती है।और भीऔर भी

जिज्ञासा ही किसी के जीनियस बनने का आधार है। हर बच्चा तब तक जीनियस बनने की संभावना रखता है जब तक हम, हमारा परिवेश और हमारी शिक्षा प्रणाली उसकी जिज्ञासा को कुंद नहीं कर देती।और भीऔर भी