सूरज से बिजली: चीन हमसे इतना आगे!

चीन में अभी धूप से करीब 5000 मेगावॉट बिजली बनती है। अपने सोलर पैनेल उद्योग के उत्पादन को खपाने के लिए उसने तय किया है कि 2015 तक वह सौर ऊर्जा की क्षमता 35,000 मेगावॉट तक पहुंचा देगा। वहीं, भारत में सौर ऊर्जा की मौजूदा क्षमता 1466 मेगावॉट है। दस साल में 2022 तक इसे 20,000 मेगावॉट तक पहुंचाने की योजना है। देश को परमाणु बिजली का खतरनाक ख्वाब दिखानेवाली यूपीए सरकार को सूरज की रौशनी में कोई कमाल क्यों नहीं दिखता? ग्रीनपीस के मुताबिक साल 2012 में भारत में कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्रों के वायु प्रदूषण से 1.15 लाख लोग निपट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *